महिला महाविद्यालय के B.Ed व D.El.Ed विभाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
चित्तौड़गढ़@आशीष नुवाल|| चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में भगवती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के B.Ed व D.El.Ed विभाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्थान के सचिव श्रीमती भगवती शर्मा, अध्यक्ष रामगोपाल ओझा तथा प्राचार्य डॉ. प्रतिभा तिवारी द्वारा मां शारदा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाविद्यालय छात्राध्यापिका माया मेघवाल, मंजू पाटीदार, प्रियंका कुमावत, पूजा शर्मा, वंदना शर्मा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय सचिव द्वारा छात्राध्यापिकाओं को खुब मेहनत कर अच्छी शिक्षिका बनकर समाज को सही पथ प्रदर्शन देने का संदेश दिया गया। संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल द्वारा शिक्षक के पद को स्वर से पीयूष बताया और शिक्षक के महत्व की भूमिका पर प्रकाश डाला । प्राचार्य डॉ. प्रतिभा तिवारी द्वारा नव प्रवेश छात्राओं का कार्यकाल में अनुशासित रहकर अच्छी शिक्षिका बने, आने वाली पीढ़ी को तैयार करने का संदेश दिया गया। अंत में विनोद व्यास द्वारा धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान विनोद व्यास, चंचल सुखवाल, किरण तिवारी, शहनाज बानो, दिनेश शर्मा, कमलेश सुखवाल, गणपत शर्मा, ललित आचार्य, दिनेश व्यास, नंदलाल आचार्य, बालकिशन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निखिल ने किया। मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल की रिपोर्ट