-->
वीर तेजा ग्रूप व जीवन ज्योति समूह द्वारा श्री वीर तेजाजी की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ !

वीर तेजा ग्रूप व जीवन ज्योति समूह द्वारा श्री वीर तेजाजी की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ !

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज की 949 वी जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ।   वीर तेजा ग्रुप भगवानपुरा एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत सथाना के ग्राम भगवानपुरा में  रक्तदान शिविर में पंचायत समिति मसूदा प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं वीर तेजा ग्रुप के  पदाधिकारियों ने  तेजाजी महाराज  एवं देश के महापुरुषों के छायाचित्र पर पर माल्यार्पण एवं वीर शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। 
 शिविर में रक्तवीरो ने जबरदस्त जोश व उत्साह  के साथ रक्तदान महादान ,भारत माता की जय,  जैसे नारे लगाकर रक्त वीरों  का उत्साहवर्धन किया । पूर्व पंचायत समिति सदस्य विष्णु चौधरी भामाशाह द्वारा रक्त वीरो को प्रशस्ति पत्र एवं सड़क सुरक्षा के नियमों एवं खुद की सुरक्षा के हेतु हेलमेट प्रदान किए गए। रक्त वीरों ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।शिविर में जेएलएन ब्लड बैंक अजमेर  द्वारा 5 मातृशक्ति प्रेम देवी जाट ,पिंकी जाट, विष्णु जाट, सीमा जाट ,सुमित्रा वैष्णव सहित कुल 93 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में क्षेत्र के युवाओं सहित   रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर मे वीर तेजा ग्रुप के पदाधिकारी एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह सहित ग्राम के युवा मौजूद रहे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article