स्वराज 75 सप्ताह के तहत मेवाड़ के महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया!
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्वराज 75 के सप्ताहिक अभियान के तहत श्रीराम मन्दिर के प्रांगण में मेवाड़ के महापुरुषों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में नागरिको को शिक्षक संघ रास्ट्रीय उपशाखा हुरड़ा के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने मेवाड़ के महापुरुषों के इतिहास की जानकारी देते हुए समपर्ण , जौहर व सामाजिक समरसता के उदाहरण दिए ।
कार्यक्रम में दीप प्रवज्जलन भील विकास समिति के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल भील , खण्ड संघचालक नरेंद्र केलानि , प्रीमचन्द गुड्डू , महावीर सोनी ने दीप प्रवज्जलन किया ।
इस दौरान दीन दयाल गुर्जर , गोविन्दराम , हेमराज लखारा , रामेश्वरदीप छापरवाल , कृष्णगोपाल सिंह सहित मातृ शक्ति एवं नगरवासी मौजूद थे ।
शुक्रवार सांय 7 बजकर 30 मिनिट पर संस्कृत भारती के तत्वाधान भजन संध्या देशभक्ति गीत गंगा का आयोजन सामुदायिक केंद्र कुबेर कॉलोनी में होगा ।