महाराणा प्रताप सर्किल बस स्टैंड पर हुआ स्वराज 75 सप्ताह की शुरुआत!
रविवार, 20 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वराज 75 सप्ताह का शुभारंभ महाराणा प्रताप सर्किल बस स्टैंड पर हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन व महाराणा प्रताप को पुष्पहार पहनाकर किया गया ।
मुख्य वक्ता संस्कृत भारती के प्रांत व्यवस्था प्रमुख परमानन्द ने स्वतंत्रता संग्राम में आम जन , किसान , व्यापारी के संघर्ष के बारे में बताकर वर्तमान की वतावरण को अधिक सरस् बनाने हेतु अधिक रचनात्मक कार्यक्रम करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर फरवरी 20 से 27 फरवरी तक गृह सम्पर्क अभियान के पत्रको का विमोचन भी किया गया एवं देशभक्ति का सामूहिक गायन किया गया । इस दौरान खण्ड संघचालक नरेंद्र कैलानी , रामेश्वरदीप छापरवाल , अमित आत्रेय , रमेश सोनी , दिनेश राठी , ललित धनोपिया , महावीर सोनी, विकास मेवाड़ा , प्रीमचन्द गुड्डू , सोमेश्वर , दुर्गालाल साहू सहित गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वराज सप्ताह के संयोजक आशीष दाधीच ने किया ।