-->
विभिन्न बैंको के 73 एटीएम कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार, दो फरार

विभिन्न बैंको के 73 एटीएम कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार, दो फरार

 निम्बाहेड़ा@महावीर नामधरानी || निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक कार से 73 विभिन्न बैकों के एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाईप मशीन सहित विभिन्न उपकरण बरामद कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जबकि उनके अन्य दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि सम्पूर्ण जिले मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत निम्बाहेडा में उक्त अभियान के तहत मंगलवार को थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में गठित टीम सहायक उप निरीक्षक अर्जुनसिंह कान्स्टेबल रमेश, अमित कुमार, रतन सिंह, अशोक कुमार व दिनेश द्वारा जलिया चौक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी, इसी दौरान एक सफेद रंग की स्वीप्ट कार नीमच की तरफ आती हुई नजर आई पुलिस की नाकाबन्दी देख कार चालक ने कार को कुछ दूरी पर रोककर कार में सवार पाँच व्यक्ति उतरकर भागे, जिसे पुलिस टीम द्वारा कार की तरफ दौडकर कार में से उतरकर भागे व्यक्तियों का पीछा कर उनमें से तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। जबकि दो व्यक्ति झाडियों की आड में भाग निकले। पकड़े गये तीनो व्यक्तियों को कार छोडकर भागने का कारण पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जबाब नहीं दें पाऐं। वहीं कार को देखा तो आगे पिछे हरियाणा पासिंग नम्बर प्लेट लगी हुई थी।

 पकड़े गए लोगों से नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम राहुल अब्बासी पुत्र नुर मोहम्मद मुसलमान शाहपनगी, मुस्तकीम खान पुत्र शहाबुद्दीन मेव मुसलमान निवासी अन्दरोला, साद मोहम्मद मेव पुत्र हारून मेव मुसलमान निवासी गुराकसर थाना हाथीन जिला पल्लवल हरियाणा होना बताया तथा मौके से भागे अपने दो अन्य साथियों का नाम जाहिद व मुब्बा निवासी अन्दरोला थाना हाथीन जिला पल्लवल हरियाणा होना बताया। 

कार चालक व साथियों की तलाशी ली गई तो कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तत्पश्चात कार की तलाशी ली गई, तो कार के डेशबोर्ड में विभिन्न बैंको के कुल 73 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाईप मशीन, एक टेपरोल, गलैण्डर पत्ता, हैण्डगलब्श मिले। जिनके बारे में चालक व साथियों से पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया। जो संदिग्ध होने से हर तीनों को डिटेन कर मय वाहन के पुछताछ हेतु थाने लेकर पहुंचे।

थाने पर गहनता से पुछताछ करने पर बताया की एटीएम मशीनों से पैसे निकालने वाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खातों से रुपये निकलाने ली बात स्वीकार की। 

पुलिस ने समस्त एटीएम कार्ड के सम्बन्ध मे सम्बन्धित बैंको से जानकारी हेतु तहरीर लिखी जाकर रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है। तीनो संदिग्धों को धारा 109/151 द.प्र. स. में गिरफ्तार किया गया। कार एवं विभिन्न बैंको के कुल 73 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाईप मशीन, एक टेपरोल, गलैण्डर पत्ता, हैण्डगलब्श को जब्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियो से पुछताछ जारी है।    

मेवाड़ न्यूज निम्बाहेड़ा से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article