पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को 65 पट्टे वितरित किये गए!
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका परिसर में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने आवेदकों को 65 पट्टे वितरित किये गए,पालिका द्वारा अब तक लगभग 800 पट्टे लोगों को वितरित किये जा चुके है ! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि सभी आमजन का कार्य व लंबित पत्रावलीयो का निस्तारण किया जा रहा है, बिना भेदभाव के सभी कार्य किये जा रहे हैं ! इस दौरान पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर लढा, रामदेव खारोल, लक्ष्मीलाल धम्माणी, सलीम बाबु, सरिता पाराशर, गन्नी मो., अफजल भाटी, गोपाल कुम्हार, रामस्वरूप माली, सहित पार्षद व पालिका कर्मचारी मौजूद थे!