-->
बिजयनगर पालिका बैठक में 50 करोड़ 29 लाख का प्रस्तावित वार्षिक बजट हुआ पारित!

बिजयनगर पालिका बैठक में 50 करोड़ 29 लाख का प्रस्तावित वार्षिक बजट हुआ पारित!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका की बजट बैठक पालिका चेयरमैन अनिता मेवाडा  की अध्यक्षता में पालिका सभा भवन में आयोजित हुई! बैठक में अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत ने वार्षिक बजट पेश किया गया, जो सदन में चर्चा के बाद 50 करोड़, 29 लाख का प्रस्तावित बजट पारित किया गया! बैठक में महिला पार्षद सहित पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में जरूरत के मुताबिक कार्य नहीं होने का आरोप लगाया तथा बजट में प्रस्तावित विकास की राशि को पुरी लगाने की मांग की गई! बैठक में नये बस स्टैंड विकास कार्य निजी फाईनेन्स कम्पनी से करवाने की चर्चा के दौरान भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों में तीखी नोकझोक हुई एवं आरोप प्रत्यारोप लगाये तथा कांग्रेस पार्षदों ने पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई व  मन मर्जी से सदन चलाने का आरोप लगाते हुए बैठक से उठकर बाहर निकल गए! वही भाजपा पार्षदों ने बस स्टैंड के सौन्दर्यीकरण के लिए निजी फाईनेन्स कम्पनी को देने पर सहमति जताई! बैठक में पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडौला, पार्षद मनोहर कोगटा, मोहित गोखरू, भरत शर्मा, राजकुमार आसवानी, दीपीका शर्मा, शिव वैष्णव, दुर्गा गुर्जर, खेमराज गुर्जर, विक्रम सिंह, हेमलता मेहता, नौशाद मो., मूलसिंह राठौड़, सीताराम पंवार, दुल्ली चंद, सहित पार्षदगण मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article