विधायक सांखला ने परसरामपुरा ग्राम में दिऐ 5 लाख एवं भाजपा ग्रामीण मंडल समर्पण निधि का हुआ समापन!
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विधायक जब्बर सिंह सांखला ने ग्राम पंचायत आगूचा के गांव परसरामपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया! आगूंचा परसरामपुरा स्थित रेगरान समाज के श्री रामदेव जी के मंदिर पर भाजपा मंडल पवन सिखवाल के नेतृत्व में विधायक जब्बर सिंह सांखला का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया! विधायक ने परसरामपुरा के गांव वासियों के लिए विधायक मद से 5 लाख की घोषणा की ।
विधायक सांखला ने भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्तमान में चल रहे समर्पण निधि कार्यक्रम का मण्डल स्तर पर प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली! इस दौरान समर्पण निधि के संयोजक लड्डू बन्ना, मण्डल महामंत्री देबी लाल गुर्जर, सहसंयोजक कैलाश नागला, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल भाम्भी, मंडल उपाध्यक्ष भोपाल गुर्जर , दीपक सेन , घीसू लाल तेली, ओबीसी महामंत्री भागचंद गुंजल, राजवीर सिंह गहलोत , चंद्रशेखर मेवाड़ा, अरिहंत जैन सहित मौजूद थे! विधायक सांखला ने मण्डल अध्यक्ष पवन सुखवाल, समर्पण निधि संयोजक लड्डू बन्ना रूपाहेली, महामंत्री देबी लाल गुर्जर, सह संयोजक कैलाश नागला की अंतिम 4 रसीद काटकर हुरड़ा मण्डल स्तर पर समर्पण निधि कार्यक्रम के समापन की घोषणा की !