पायड़ टूटी, 35 फिट ऊपर से नीचे गिरे मजदूर, दो की मौत, तीन घायल।
रविवार, 13 फ़रवरी 2022
चित्तौड़गढ़@मेवाड़ न्यूज़ || जिले के राशमी थाना क्षेत्र के मातृकुंडिया में रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मंदिर पर काम करने के दौरान पायड़ टूटने से बड़ा हादसा घटित हुआ। इस हादसे में 2 मजदूर की मौत हो गई, जबकी 3 घायल हो गए हैं। राशमी थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मातृकुंडिया में एक मंदिर पर निर्माण कार्य चल रहा था।
यहां पाली जिले के मजदूर काम कर रहे थे, मंदिर के शिखर पर काम के दौरान अचानक पायड़ टूट गई, जिससे मजदूर करीब 35 फिट ऊंचाई से नीचे जा गिरे। हादसे में घायलों को राशमी अस्पताल पहुंचाया, जहा चिकित्सको ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए तीन अन्य मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया । हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की ।
मेवाड़ न्यूज राशमी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट ।