चोरी का आरोपी 3 दिन में गिरफ्तार
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||फूलियाकलां थाना क्षेत्र के ख़ामोर गांव में घर से चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। फूलियाकलां थानाधिकारी ओमप्रकाश नायक ने बताया कि शनिवार 19 फरवरी को ख़ामोर गांव निवासी नारायण पिता माधुराम गुर्जर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17 फरवरी को वह पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। कमरे में एक बक्से से 750 ग्राम चांदी के आभूषण पायजेब कनकती आदि चोरी हो गए। अनुसंधान के दौरान पीड़ित के संदेह के आधार भागचंद पिता कालू प्रजापत निवासी ख़ामोर से पूछताछ की गई। जिसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस चोरी का माल बरामद के प्रयास कर रही हैं।