-->
उठोरी 'लैंगिक समानता एक पहल भाग -2 का तृतीय दिवस का हुआ समापन

उठोरी 'लैंगिक समानता एक पहल भाग -2 का तृतीय दिवस का हुआ समापन

 

गुलाबपुरा@रामकिशन वैष्णव||हिदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना है। इसी सन्दर्भ मे सखी परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय उठोरी लैंगिक समानता की एक पहल प्रशिक्षण का द्वितीय भाग हुआ। इस ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनिंग के रूप जेंडर सखियों को ट्रेनिंग दी गई। ये जेंडर सखियाँ आगे फील्ड या गांव गांव जा कर अन्य महिलाओं को इन विषयों में प्रशिक्षित करेगा।  तृतीय दिवस में महिला सशक्तिकरण ,राजनीति ,नागरिकता , संविधान और अधिकार- कर्तव्यों आदि बिंदुओ पर आज खुल चर्चा की । तथा सभी महिलाओं ने बहुत ही रुचि दिखाते हुए इन सभी मुद्दों पर कई माध्यमों से अपनी खुल कर बात रखी। इस दौरान मंजरी फाउंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर शिव ओम, प्रभु सालवी , दिल्ली से जेंडर विशेषज्ञ डॉ राकेश सिंह और उदयपुर से शशिप्रभा, माधुरी यादव ,कोऑर्डिनेटर राहुल यादव,तनु रावत , व लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article