-->
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह के तहत 27 कार्यकर्ताओं ने एक हजार बार सूर्य नमस्कार लगाये!

क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह के तहत 27 कार्यकर्ताओं ने एक हजार बार सूर्य नमस्कार लगाये!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहरी क्षेत्र में क्रीड़ा भारती द्वारा   सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह के तहत 27  कार्यकर्ताओं ने एक हजार से अधिक सूर्य नमस्कार लगाये! 
स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर क्रीड़ा भारती द्वारा सम्पूर्ण देश में "स्वराज 75"
 अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह के आयोजन के निमित्त  नगर में  सोमवार से शुरुआत हुई प्रात: से 07 फ़रवरी 2022 तक होने वाले ऑडियो  वाले सूर्य नमस्कार बुधवार सुबह रूपाहेली रोड पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 27 कार्यकर्ताओं ने 1000 से अधिक सूर्यनमस्कार लगाएं! इस दौरान संस्कार भारती के रामेश्वर छापरवाल ,विश्व हिंदू परिषद के शिवनाथ सिंह ,अमित आत्रेय, सेवा भारती के ललित धनोपिया, जिला कार्यवाह कमल शर्मा , विनोद बेरवा,एडवोकेट पीयूष मेवाड़ा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे । गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे भगवान परशुराम सर्किल पर सूर्य नमस्कार  कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article