श्री वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति की आमसभा 20 फरवरी को श्री धानेश्वर धाम में आयोजित होगी
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चोखला धानेश्वर की एक विशाल आमसभा का आयोजन 20 फरवरी रविवार को धानेश्वर स्थित नव निर्मित धर्मशाला मे आयोजित होगी! पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव ने बताया कि आमसभा मे धर्मशाला भवन का लोकार्पण व श्री मद भागवत कथा एवं दशवाँ निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा व वानरराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा , मुख्य कार्यकारिणी के चुनाव कराने , सहित आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो की तारीख तय करने पर विचार विमर्श किया जायेगा । पूर्व सरपंच वैष्णव ने बताया कि आमसभा में विभिन्न क्षेत्रों से भामाशाह, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन आमसभा में भाग लेगे!