-->
नगरी जाने वाले मार्ग की रेल्वे फाटक रहेगी 2 दिन बंद

नगरी जाने वाले मार्ग की रेल्वे फाटक रहेगी 2 दिन बंद

नगरी जाने वाले मार्ग की रेलवे फाटक रहेगी 2 दिन के लिए बंद  

चित्तौड़गढ़ @आशीष नुवाल
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी बेरीसाल रेल्वे स्टेशन एवं चंदेरिया के मध्य किलोमीटर 149, 56 पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 118 जो कोटा चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन पर तांबावती नगरी ग्राम का समपार फाटक ट्रैक पर ओवरहालिंग एवं अन्य मरम्मत कार्य होने के चलते 2 एवं 3 फरवरी 2022 तक प्रातः 8:00 से 6:30 तक 2 दिन के लिए बंद रहेगी।

यह जानकारी बस्सी बेरिसाल रेलवे सीनियर इंजीनियर रामनिवास चोरडिया ने बताया कि उस दौरान सभी प्रकार का यातायात आवागमन पूर्ण रुप से बंद रहेंगे।
 एवं यातायात पूर्ण रूप से चलने के लिए फाटक संख्या 117 किलोमीटर 147/14-15 आंवलहेड़ा फाटक संख्या 120 व किलोमीटर 151/3-4 धोरडिया से गुजरेंगे।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article