-->
पुलवामा शहीदों की स्मृति में आगूंचा में आयोजित शिविर में 179 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

पुलवामा शहीदों की स्मृति में आगूंचा में आयोजित शिविर में 179 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तीन वर्ष पूर्व
 पुलवामा के आतंकी हमले में अमर वीर शहीदों को रक्त अर्पण श्रद्धांजलि एवं शहीद भगत सिंह स्मारक की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष पर भगत मंडली आगूचा एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह सहित आगूचा ग्राम वासियों द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 179 रक्त संग्रहीत हुआ!  रक्तदान   शिविर    रक्तदान के प्रेणता राजेंद्र माहेश्वरी पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, , सरपंच ज्योति नागर सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, पूर्व सरपंच आगूचा केदार लाल बेरवा,पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जयसवाल ,प्रतिनिधि विजय जयसवाल, समाजसेवी रामेश्वर नागला , मुकेश सोमानी, मुकेश कालिया संस्था प्रधान शिव कुमार टेलर सहित सभी भगत मंडली के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह स्मारक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वीर शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। 
 शिविर में रक्तवीरो ने जबरदस्त जोश व उत्साह  के साथ रक्तदान महादान ,भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे जैसे नारे लगाकर रक्त वीरों  का उत्साहवर्धन किया । भामाशाह द्वारा रक्त वीर को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किए गए। रक्त वीरों ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। विधायक प्रत्याशी  मनीष मेवाड़ा एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा धनराज गुर्जर , पूर्व बराटिया नारायण गुर्जर ने शिविर में पहुंचकर  रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया ।शिविर में रामसनेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा एवं जनाना ब्लड बैंक अजमेर द्वारा 7 मातृशक्ति सहित कुल179 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में क्षेत्र के युवाओं सहित जिंक में कार्यरत विदेशी पुरुषों ने  रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर में भगत मंडली एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह सहित ग्राम के युवा मौजूद रहे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article