अपना मित्र परिषद के 16वें पुस्तकालय का गंगापुर में हुआ शुभारंभ
गंगापुर (निर्मल कुमार खटीक) रविवार को अपना मित्र परिषद खटीक समाज द्वारा पूरे भारत में खटीक समाज की शैक्षिक उन्नति एवं विकास हेतु चलाई जा रही देशव्यापी मुहिम के तहत खटीक समाज के छात्र छात्राओं को आज के इस प्रतियोगिता के दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं मैं अच्छे अंक लाकर सफल होने के लिए पढ़ने हेतु अच्छी पुस्तकें निशुल्क मुहैया कराने के उद्देश्य के निमित्त आज अपना मित्र परिषद के16वें पुस्तकालय का उद्घाटन भीलवाड़ा जिले के उपखण्ड गंगापुर में समाज के लोगों द्वारा किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश बुलिवाल ने बताया कि पुस्तकालय का शुभारंभ अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) के ब्लॉक प्रवक्ता दीपक दायमा के घर पर किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सोहन लाल दायमा, जगदीश चंद्र चंदेल समाज के वरिष्ठ जन घीसूलाल चंदेल, छितर मल बुलीवाल, रतन लाल दायमा व हीरालाल बुलीवाल एवं अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल राष्ट्रीय संयोजक पुरण डीडवानिया,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद खोईवाल कार्यक्रम में शिरकत कर एवं संपूर्ण मुहिम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर सामाजिक जीवन में इन पुस्तकालय का महत्व बताया। वह पुस्तकालय में पुस्तकों के लिए धन उपलब्ध करवाने वाले भामाशाह शांति लाल दायमा लखोला, हीरालाल बुलिवाल गंगापुर, छितरमल बुलीवाल गंगापुर, जगदीश चंद्र चंदेल गंगापुर, सोहन लाल दायमा गंगापुर आदि भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक टीम से मुकेश चंदेल आमली महासचिव, कन्हैया लाल जी खोईवाल सचिव, मनिष बुलीवाल उपाध्यक्ष, संरक्षक छीतरमल जी बुलीवाल, हीरालाल बुलिवाल पुस्तकालय अध्यक्ष चेतन प्रकाश दायमा, जगदीश चंदेल, कमलेश चंदेल आदि उपस्थित थे।