विद्यार्थी परिषद द्वारा 150 फीट लम्बे तिरंगा यात्रा निकाली, पालिका चेयरमैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया!
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ईकाई के तत्वावधान में आजादी के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव के तहत 150 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली! पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ने गांधी उघान से विघार्थी परिषद की केसरिया पताका दिखाकर रवाना किया। भारतीय संस्कृति से परिचिय देते हुए विघार्थियों परिषद कार्यकर्त्ता पारंपरिक वेशभूषा श्वेत वस्त्र धारण कर केसरिया साफा पहनकर देश भक्ति से ओत-प्रोत होकर शामिल हुए। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल , भारत विकास परिषद सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी शामिल होकर सफल बनाया। तिरंगा लिए देश भक्ति के जज्बा लिए भारत माता की जयकारों से गांधी उद्यान से शुरू होकर, पीपली चौराहा, बजरंगी चौराहा,स्वामी विवेकानंद चौराहा, सब्जी मंडी, रेल्वे स्टेशन, रेल्वे फाटक, बालाजी मंदिर,व कृषि मंडी चौराहा पर पहुंची। मुख्य बाजारों को केसरिया पताका ओं व गुब्बारों से भरे स्वागत द्बारो से सजाया गया। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया। यात्रा में युवाओं ने हाथ में तिरंगा झंडा व केसरिया पताका लहराते हुए देश भक्ति की धुन पर झूमते हुए शामिल हुए। इस दौरान परिषद के पदाधिकारी जिला संयोजक धनराज रेगर,अक्षत जैन,नितीन प्रजापत, रितेश मेवाड़ा, कविता सेन,नीलू वैष्णव, पूर्व पालिकाध्यक्ष इंन्द्रजीत मेवाड़ा, पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला,प्राज्ञ जैन युवा मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंघवी, लायंस क्लब रायल के अमित लोढ़ा,तरूण शर्मा, भाजपा जिला देहात कोषाध्यक्ष आशीष सांड , कैलाश गुर्जर,संजय बड़ोला, पालिका पार्षद मनोहर कोगटा, महेश रांका, विक्रमसिंह,सहित हिन्दू वादी संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कार्यकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया।