ग्राम कोठियां में आयोजित रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम कोठियां में आयोजित रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। ग्रामवासी कोठियां, रक्त सैनिक सेवा संघ पनौतिया एवं भारत विकास परिषद् गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में सहकारी समिति बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। सभी रक्त दाताओं का हौसला अफजाई करने के लिए जीवन ज्योति रक्तदाता समूह व जय अंबे सोशल ग्रुप देवलिया कला के सदस्य भी मौजूद रहे, उसमें 127 लोगों ने हंसते हंसते रक्तदान किया। जिसमें से 40 यूनिट जे एल एन चिकित्सालय अजमेर की टीम ने एवं 87 यूनिट एस एम एस जयपुर की टीम ने रक्त संग्रह किया ।सभी रक्तदाताओं को औपरणा पहनाकर व प्रशति पत्र व एक एक टिफिन सेट देकर सम्मानित किया गया।