हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया 122 यूनिट रक्तदान
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022
चित्तौड़गढ़@महावीर नामधरानी - गत दिनों हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित भारतीय सेना के 14 वीर जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन सेमलपुरा बालाजी मित्र मण्डल एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सयुंक्त तत्वावधान में सेमलपुरा मोड़ स्थित बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ बालाजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय उपवन अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, चित्तौड़गढ़ पोलीफेब के अनिल पलोड़, थायरोकेयर स्वास्थ्य अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे।
शिविर में कुल 122 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।
साथ ही नारी शक्ति में टीना वैष्णव, विमला धाकड़, सोनू जटिया सहित 3 रक्तवीरांगनाए रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी
शिविर में सेमलपुरा के आस-पास के युवाओं ने भी रक्तदान में काफी उत्साह दिखाया। जिला ब्लड बैंक के डॉ. अनिल सैनी की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में आए सभी आगन्तुकों के लिए बालाजी मित्र मंडल ने अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था रखी। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेवाड़ न्यूज बस्सी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट