ग्रामपंचायत भवन पर सरपंचों ने एवं विद्यालयों में प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़ || फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र में 73वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास व पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया। गांवो में ग्रामपंचायत भवन पर सरपंचों ने एवं विद्यालयों में प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं सम्मान समारोह आयोजित नहीं किये गए।
फूलियाकलां ग्रामपंचायत में सरपंच मुकेश कुमार ने, सणगारी में सरपंच भागचंद चाडा, तसवारिया बांसा में सरपंच चांदू देवी गुर्जर, डोहरिया में सत्यप्रकाश बैरवा, धनोप में सरपंच रिंकू देवी, अरवड़ में सरपंच शिमला गुर्जर, देवरीया में सरपंच किस्मत गुर्जर एवं राज्यास में सरपंच सत्यनारायण भील ने ग्राम पंचायत एवं राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ध्वजारोहण किया। वहीं क्षेत्र के डेयरी, सहकारी समिति, अस्पताल सहित राजकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।