पालिका चेयरमैन काल्या ने पालिका क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों के निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया!
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने पालिका क्षेत्र में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत की दस किलोमीटर लम्बी सडकों के कार्यों का विधि विधान से पूजा अर्चना करके किया! उक्त कार्य चेयरमैन सुमित काल्या के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा गुलाबपुरा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से पालिका क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबी सड़कों का कार्य की सौगात मिली , जिसका चेयरमैन काल्या ने पार्षदो की टीम के साथ सजनाबाद रोड़ स्तिथ माया नगर कॉलोनी के पास पहुँच कर विधिवत रूप से मंत्रोच्चार कर भूमि पूजन कर सड़कों के कार्यों का किया शुभारंभ। उक्त सभी सड़को की कार्य एजेंसी PWD विभाग होगी। क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये चेयरमैन काल्या ने मुख्यमंत्री गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री शांति लाल धारीवाल, आसींद विधानसभा के पूर्व विधायक हगामी लाल , मनीष मेवाड़ा को स्वीकृति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया! पालिका क्षेत्र दस किलोमीटर की उक्त सडके शहर में विभिन्न स्थानों पर बनेगी सड़कें। जिसमें वार्ड 14 में दोवन्या बालाजी से लेकर 148 डी हाईवे तक व वार्ड 13 में नेशनल हाईवे 79 से सजनाबाद तक , वार्ड 21/22 में मोदी टेन्ट से लेकर निरंकारी भवन तक लागत 15 लाख रुपये। वार्ड 20 में निरंकारी भवन से लेकर प्रहलाद दरोग़ा के मकान तक। वार्ड 15 में माथुर कॉलोनी में दोवन्या रोड़ से लेकर को ऑपरेटिव मिल गेट तक।
वार्ड 25 में शनि महाराज मन्दिर से लेकर रेल्वे अण्डरब्रिज के पास बैरवा मोहल्ला तक।
वार्ड 16 में मोतीनगर कॉलोनी से लेकर चेतन जी की कॉलोनी तक।
वार्ड 2 में पुराना जोरावरपुरा से नेशनल हाइवे 79 रोड़ तक। वार्ड 9 में ग्रिड के पीछे से कब्रिस्तान ईदगाह तक।
वार्ड 6/10/ 11में परशुराम जी सर्किल से लेकर आई टी आई तक एवं आई टी आई से हाइवे 148 रोड़ तक के कार्य शामिल हैं!
इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, पार्षद महावीर लड्ढ़ा, रामदेव खारोल, सलाम मोहम्मद, लोकेन्द्र सिंह, गुड्डू भाई, अफजल भाटी, सुखपाल जाट, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापति, प्रेमचंद मेडतवाल, अविनाश मेवाड़ा, गनी मोहम्मद सहित मौजूद थे।