-->
छोटी-मोटी बातों पर पुलिस जाप्ते की तैनातगी से धूमिल हो रही कस्बे की साम्प्रदायिक सद्भाव की छवि

छोटी-मोटी बातों पर पुलिस जाप्ते की तैनातगी से धूमिल हो रही कस्बे की साम्प्रदायिक सद्भाव की छवि


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाने में सीएलजी की बैठक थानाधिकारी कैलाश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई।थानाधिकारी ने बताया कि सीएलजी सदस्यों को राजस्थान पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए बैठक आयोजित की गई।वहीं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सीएलजी सदस्यों का  एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और प्रमुख चौराहों पर जनसहयोग से सीसी टीवी कैमरे लगाने की बात भी कही।बैठक में ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा और पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुरुजी ने कस्बे में बारबार  छोटी-मोटी बातों पर पुलिस जाप्ते की तैनातगी को लेकर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि बिजौलियां कस्बा साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा हैं।यहां दोनों समुदायों में कभी भी कोई विवाद जैसे हालात नहीं बने हैं।इसके बावजूद व्यक्तिगत मामलों में आए दिन बाहर से पुलिस जाप्ता बुलाने से कस्बे की साम्प्रदायिक सद्भाव वाली छवि धूमिल हो कर संवेदनशील क्षेत्र में तब्दील होती जा रही हैं।सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल ने मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएलजी सदस्यों से रायशुमारी की।भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील जोशी ने सीएलजी बैठकों में अब तक लिए जा रहे प्रस्तावों के क्रियान्वन का मुद्दा उठाया।बैठक में प्रेमचंद जीनगर, एडवोकेट सुमित जोशी,ब्रह्मप्रकाश तिवाड़ी,सुधीर कोतवाल,विक्रम सोनी,राजेन्द्र सिंह तंवर,महेंद्र सेन,पंकज जैन,पंकज विजय,इमरान हुसैन,प्रवीण विजयवर्गीय समेत कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article