बूथ लेवल अधिकारी व्यास को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया!
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा ब्लॉक में बूथ स्तरीय लेवल अधिकारी सम्पत व्यास को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए आसींद में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर सम्मानित किया गया! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसींद में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तरीय बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि आसींद एसडीओ विशिष्ट अतिथि आसींद तहसील दार सम्मानित अतिथि सीबी ईओ मैडम हुरड़ा ,नोडल प्रधानचार्य शिव कुमार टेलर के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित हुआ! इसमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले को सम्मानित किया गया! जिसमें भाग संख्या 251 के संपत व्यास ने सर्वश्रेष्ठ गुलाबपुरा उपखंड में ऑनलाइन काम करने पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तर के आसींद एवं गुलाबपुरा क्षेत्र के 5 5 बीएलओ को भी सम्मानित किया गया ,
सम्मान में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर साहब द्वारा जारी प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।