खुशी परियोजना द्वारा ब्लॉक में समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का सभी जगह शुभारंभ किया गया!
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक, महिला एवं बाल विकास विभाग और केअर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ख़ुशी परियोजना द्वारा हुरड़ा ब्लॉक के रूपाहेली स्वास्थ्य केंद्र पर समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमे समुदाय के कुपोषित बच्चो का शारीरिक नापतोल करके नामाँकन कर उपचार की प्रक्रिया प्रारंभ करी।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच भवानी सिंह,चिकित्सक राकेश चौधरी,पंचायत समिति सदस्य टीकम सोंलकी,प्रतिनिधि भैरु पराशर ,हिंदुस्तान जिंक CSR कॉर्डिनेटर बलदेव सिंह,ए एन एम सविता कोठारी,क्लस्टर कॉर्डिनेटर सुरभि अजमेरा, गौतम छीपा, आशा सहयोगिनी रेखा जाट,संजू वैष्णव,कमला दमामी व समस्त समुदाय के लोग शामिल थे । सभी ने ख़ुशी परियोजना की इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी।
क्लस्टर कॉर्डिनेटर सुरभि अजमेरा द्वारा बताया गया कि कुपोषण द्वारा बच्चो का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध होता है इसलिये स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता द्वारा हि कुपोषण को कम किया जा सकता है ।