-->
हुरडा पंचायत समिति परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव शानदार ढंग से मनाया गया!

हुरडा पंचायत समिति परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव शानदार ढंग से मनाया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति परिसर में  73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड व विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता ने पंचायत समिति हुरडा मुख्यालय  पर ध्वजारोहण किया।  परिसर को राष्ट्रीय पर्व पर  शानदार सजाया गया ।प्रधान राठौड़ ने गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि  सभी कार्मिक अपने पद का सदुपयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी आमजन के हित हेतु योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उन्हें लाभान्वित  करें एवं अपने देश के संविधान के प्रति समर्पित रहे। विकास अधिकारी मेहता ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सभी कार्मिक अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते वे लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करें एवं आमजन का कार्य समय पर संपादित करें ।
राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में cbeo सत्यनारायण नगर acbeo रविंद्र कुमार जांगिड़, शांतिलाल जीनगर ,राजेंद्र कुमार चौरडिया ,अशोक कुमार जैन, चेना सोनवाल सहित पंचायत समिति हुरडा के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article