Bhilwara PHULIYA KALAN तसवारिया बांसा में महिला समूह संघठन की बैठक का आयोजन By Kamalesh Sharma बुधवार, 26 जनवरी 2022 फूलियाकलां- महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं से जुड़ी विभिन्न प्रकार की योजनाओ की जानकारी दी गई।इस दौरान नायब तहसीलदार सत्यनारायण लौहार, सणगारी सरपंच भागचंद चाडा, घनश्याम सेन मौजूद रहे।