भाजपा पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अभिभाषक संंघ अध्यक्ष शर्मा सहित का स्वागत किया!
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने
नवनियुक्त अभिभाषक संंघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा व उपाध्यक्ष महावीर सोनी, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष युगल किशोर व्यास का माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया ।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी अधिवक्तागण मेरे परिवार की तरह है एवं गुलाबपुरा शहर में अच्छी कानून व्यवस्था स्थापित हो इसके लिए बार एसोसिएशन प्रतिबद्ध है ! इस दौरान मंडल अध्यक्ष सावर नाथ योगी , रघुवीर वैष्णव ,युवा अध्यक्ष प्रवीण सहाड़ा, अध्यक्ष गौतम आंचलिया, पार्षद राजेंद्र रेगर , महादेव जाट, पवन राज पारीक, अनिल वैष्णव, राजीव शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष कालू बेरवा, श्याम त्रिवेदी ,विवेक बंब, दीपक गर्ग, नीरज गुर्जर, प्रेम चंद पालडेचा, अमित जयसवाल ,धर्मी चंद गुर्जर ,आशीष दाधीच सहित मौजूद थे।