-->
बहुत मुश्किल हैं गुरु के व्यक्तित्व का गुणगान करना

बहुत मुश्किल हैं गुरु के व्यक्तित्व का गुणगान करना


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के बड़े दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को दिगंबर जैन आचार्य अनुभव सागर जी महाराज के सत्संग सानिध्य में भगवान की मूर्ति के स्थान परिवर्तन व संत शाला के शिलान्यास का कार्यक्रम श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार 400 वर्ष पुराने मंदिर में नवीन वेदी बनाने के लिए भगवान को दूसरे स्थान पर स्थापित किया गया और पुण्य अर्जक परिवारों द्वारा नवीन संत शाला के लिए शिलान्यास किया गया।दोपहर  2:30 बजे चित्तौड़ा उत्सव भवन में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर सामूहिक पूजा-अर्चना के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया और आचार्य अभिनंदन सागर जी महाराज का आठवां समाधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुण्य अर्जक परिवारों का बड़ा मंदिर कमेटी द्वारा सम्मान किया गया।धर्म सभा को संबोधित करते हुए दिगंबर जैन आचार्य अनुभव सागर महाराज ने कहा कि गुरु के व्यक्तित्व का गुणगान करना बहुत मुश्किल है और मोक्ष मार्ग पर चलना काफी कठिन है। इसके लिए दिगंबर  धारण करना पड़ता है। हमेशा धार्मिक आयोजनों  में बड़े उल्लास के साथ दान देने में आगे आना चाहिए। समारोह में अनिल गोधा, निर्मल सोनी, लाभचंद पटवारी, मनोज ठग, सुरेश ठग, सुंदरलाल, प्रेम चंद सोनी, रतन लाल सोनी, प्रकाश चंद्र, वर्धमान,मुकेश गोधा, सुमित सेठिया व सुरेश पटवारी समेत कई समाजजन मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article