-->
मकर संक्रांति पर लोगों ने किए दान-पुण्य,गायों को खिलाया चारा

मकर संक्रांति पर लोगों ने किए दान-पुण्य,गायों को खिलाया चारा


 बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे में मकर सक्रांति पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।घरों में तिल-गुड़ के व्यंजन और खीचड़ा बनाया गया।संक्रांति के अवसर पर लोगों ने दान-पुण्य किए और  जगह-जगह गायों को हरा चारा खिलाया।वहीं सुबह से ही छतों पर जमा युवाओं और बच्चों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर संचालित गौशाला में भी दिगंबर जैन समाज के महिला मंडल द्वारा  गायों को  चारा खिलाया गया।इस दौरान अलका मोदी, अर्चना पटवारी, आशा जैन, संतोष जैन, भारती  गोधा, शिप्रा पटवारी, उषा पटवारी, तनुजा जैन, शकुंतला सेठिया शांता काला मौजूद रही।उधर,कांस्या में पंचायत समिति सदस्य नरेश मीणा के सान्निध्य में भी जगह-जगह गौवंश को चारा और गुड़ से बने व्यंजन खिलाए गए।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गौशाला समेत विभिन्न सेवा प्रकल्पों के लिए अलग-अलग टोलियां बना कर कस्बे के प्रत्येक घर-दुकान पर जा कर धन संग्रह किया गया। 66 हजार रुपए की राशि एकत्रित की गई।इस राशि को संघ दृष्टि से चल रही गौशालाओं और वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे विद्यालयों व चिकित्सालयों समेत अन्य सेवा प्रकल्पों में किया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article