मंजरी फाउंडेशन एवं सखी उडान समिति द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित!
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मंजरी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण परियोजना के अंतर्गत गांवों में टीकाकरण जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत अब तक 12 गांवों में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शत- प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया। इस परियोजना के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सुखपाल जाट ने बताया कि मंजरी फाउंडेशन द्वारा हुरडा ब्लॉक के 27 गांवो को शत- प्रतिशत टीकाकरण के लिए चयन किया गया और टीकाकरण से पूर्व गांव में जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया जाता है और घर घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए समुदाय को जागृत किया जाता है और इस अभियान को सफल बनाने में एक टीम का गठन किया गया जिसमें टीम लीडर नागेंद्र गिरी, प्रोग्राम मैनेजर जिगर वैष्णव, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सुखपाल जाट, मानवेंद्र सिंह गुर्जर, दलीप कुमार, वैक्सीनेटर ललिता नाथ, अंकिता जैन सहित 12 सीआरपीओ की टीम इस अभियान को सफल बनाने में जूटी हुई है।