-->
ग्राम पंचायत खामोर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ!

ग्राम पंचायत खामोर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ!


   गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खामोर पंचायत परिसर में  मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ! शिविर में 285 रोगी लाभान्वित हुए! 
शिविर का शुभारंभ ख़ामोर पीएचसी चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन कुमार मीणा एवं ग्राम सचिव कन्हैयालाल कुम्हार के सानिध्य में खामोर सरपंच प्रतिनिधि बलवन्तसिंह राठौड़ ने फीता काटकर कर किया! 
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रोशन मीणा ने बताया कि शिविर में फिजिशियन डॉ वी के शर्मा,शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ बालकिशन जैन,आयुर्वेद विभाग डॉ पूनम सेन सहित चिकित्सको ने शिविर में सेवाएं दी
शिविर में कुल 285 मरीज लाभान्वित हुए
परामर्श के साथ नि:शुल्क जांच,रुटीन एवम कोविड वैक्सीनेशन,दवावितरण की सुविधाएं मरीजो को मिली
चिकित्सा टीम में फर्स्ट ग्रेड नर्स सतीशचंद्र सुखवाल,सेकंड ग्रैड नर्स शंकरलाल रेगर,फार्मासिस्ट कुशल गोस्वामी,शिल्पा समदानी,सीएचए विजयसिंह पंवार,रहमत बानू,भगवतीलाल कटवाल,सत्यनारायण गाडरी,एलएचवी मधु सेन,एएनएम,दुर्गा रेगर,संगीता मीणा,लैब टेक्नीशियन रामप्रसाद वैष्णव,चिराग खां,भूपेंद्र सिंह, वैभव शर्मा एवम ख़ामोर पीएचसी क्षेत्र की सभी आशा सहयोगिनीयां सहित चिकित्सा विभाग की पूरी टीम ने सेवाएं दी! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article