-->
मालखाने से डोडा चूरा चोरी मामले में पारसोली थानाधिकारी निलम्बित

मालखाने से डोडा चूरा चोरी मामले में पारसोली थानाधिकारी निलम्बित

माल खाने से चोरी के मामले में पारसोली थाना अधिकारी निलंबित

चित्तौड़गढ़@आशीष नुवाल
चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना के माल खाने से डोडा चुरा गायब होने के मामले में थाना अधिकारी पारसोली रामदेव सिंह डूडी को निलंबित कर दिया गया।
 यह वारदात 28 जनवरी की रात को होना बताया जा रहा हैं, थाने में इसका मामला भी दर्ज किया गया हैं,
वहीं आज रविवार को एसपी प्रीति जैन पारसोली थाना पहुंची और मामले की जानकारी ली।
 लापरवाही मिलने पर थाना अधिकारी को निलंबित भी कर दिया। डीवाईएसपी रतन राम देवासी ने बताया कि पारसोली थाने के माल खाने में कार्रवाई के दौरान पकड़े गए डोडा चूरा रखा हुआ था। वही 28 जनवरी की रात को अज्ञात चोर थाने के पीछे की दीवार से चढ़कर अंदर आए और माल खाने से 129 किलो डोडा चूरा चुरा कर ले गए।
मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article