भील समाज की बैठक कल मातृकुंडिया में By Kamalesh Sharma सोमवार, 31 जनवरी 2022 राशमी।(कैलाश चन्द्र सेरसिया) आम मेवाड़ भील समाज सबरी आश्रम मंदिर विकास समिति मातृकुंडिया की बैठक कल मंगलवार को मंदिर परिसर में रखी गई है । समाज के लालुराम भील ने समाज जनो से बैठक में कोविड गाइडलाइन के अनुसार भाग लेने की अपील की है।