मंजरी फाउंडेशन द्वारा कोरोना किट वितरण समारोह आयोजित
गुलाबपुरा@रामकिशन वैष्णव|| हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना जिला के हूरड़ा ब्लॉक में 30 गांव में 330 स्वयं सहायता समूह में 3870 महिलाओं के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है सखी परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संगठित करके उनके संगठनों का निर्माण करना भविष्य में इन संगठनों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना है। इस संदर्भ में आज छांव परियोजना के अंतर्गत कोविड़ रोकथाम किट वितरण समारोह का आयोजन महेश माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में रखा गया ।
प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स आशा सहयोगिनी को कोरोना रोकथाम किट वितरण कर सुरक्षा को सुनिश्चित करना है तथा अभी के समय मैं खुद की सुरक्षा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है ,अगर खुद सुरक्षित हैं तभी हम दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे। इसी के मध्येनजर मंजरी फाउंडेशन द्वारा 65 आशा सहयोगिनी को कोरोना रोकथाम किट मुख्य अतिथि श्री सोराज मीणा द्वारा वितरण कराये गये।
कोरोना रोकथाम किट के अंदर मास्क ,सेनेटाइजर,फेस शील्ड, ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर,गिलव्स आदि हैं। साथ ही आगूचा बैंक ऑफ बड़ौदा गुलाबपुरा से मैनेजर श्री आनंद जी,रूपहेली से श्री अभिमन्यु माथुर , आगूचा से योगेंद्र जी, महिला बाल विकास से श्रीमती चैन सोनवाल जी,व स्वास्थ्य विभाग गुलाबपुरा से श्री राकेश जी इन सभी ने मञ्जरी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की बहुत ही सराहना की व बताया कि महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छे कार्य मंजरी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे हैं।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान मंजरी फाउंडेशन से टीम लीडर नागेंद्र गिरी ,फील्ड एग्जीक्यूटिव राहुल यादव ,कविता गोस्वामी ,विक्रम राज, मनीष जोशी , ममता खटीक, तनु रावत,विनीता टेलर, व जिगर वैष्णव तथा 65 आशा सहयोगिनी ने भाग लिया।