श्री गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार व जल मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ!
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बस स्टैंड स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर के जीर्णोद्धार व जल मंदिर का लोकार्पण व संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व विशेष महा आरती का आयोजन किया गया! इस अवसर पर गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गया तथा मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया ।
स्व.अंजू कंवर धर्मपत्नी अमर सिंह चौहान की स्मृति में चौहान परिवार की ओर से मंदिर का जीणोद्धार व प्याऊ का निर्माण करवाकर वाटर कूलर लगाया गया है। इस अवसर पर विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़ ,विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ,हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ,नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या , पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, जिलापरिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर , माहेश्वरी समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ,गागेडा सरपंच हस्तीमल चौधरी , विजयनगर पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडौला, ,भाजपा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत , पार्षद रामदेव खारोल , मधुसूदन पारीक, पार्षद महावीर ज लढा , पंचायत समिति सदस्य पूजा चौधरी , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल,पार्षद महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला , पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ,सांवर जाट दातडा , पूर्व वाइस चेयरमैन प्रदीप राका , सलीम बाबू , एडवोकेट फिरोज खान , गोपाल लाल वैष्णव, गजेंद्र सिंह राणावत, विश्व दीपक सिंह , सत्यनारायण अग्रवाल , संपत व्यास ,विकास आचार्य, राजू जूसवाले , मनोज तोषनीवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।