बिजौलियां ग्राम पंचायत को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की मांग
सोमवार, 31 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। बिजौलियां ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजौलियां ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग की। शर्मा ने बताया कि सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिजौलियां ग्राम पंचायत की जनसंख्या 14140 थी। वर्तमान में मतदाता संख्या लगभग 11000 और यहां की आबादी करीब 50,000 है। इसके अलावा खनन क्षेत्र होने के कारण हजारों श्रमिक यहां पर निवास करते हैं। यहां पर उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, खनिज अभियंता कार्यालय,मुंसिफ कोर्ट, 132 केवी ग्रिड स्टेशन, एईएन कार्यालय, वन विभाग कार्यालय एवं सभी विभाग यहां पर हैं।राजकीय महाविद्यालय, प्राइवेट महाविद्यालय ,B.Ed महाविद्यालय और सरकारी एवं गैर सरकारी 8 उच्च माध्यमिक विद्यालय है। इसके अलावा 20 सरकारी और गैर सरकारी निम्न श्रेणी के विद्यालय है। यहां मांडलगढ़, बीगोद, जहाजपुर, बूंदी एवं अन्य सभी क्षेत्रों के दूर-दूर से विद्यार्थी विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं।बिजौलियां द्वारा खनिज विभाग, रेवेन्यू विभाग, कृषि उपज मंडी की आय, पंजीयन ,टीडीएस आयकर ,विक्रय कर ,कन्वर्जन शुल्क आदि विभागों से सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व प्राप्त होता है। बिजौलियां सेंड स्टोन का औद्योगिक केंद्र है। यहां से रोजाना पत्थर का विदेशों में निर्यात होता है।जिससे विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। बिजौलियां कस्बा ग्राम पंचायत की श्रेणी से काफी वर्षों पहले निकल चुका है।