वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का हुआ अनावरण
बुधवार, 19 जनवरी 2022
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील क्षेत्र के बिजयपुर कस्बे में प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का श्री श्री 108 श्री महंत वैष्णवदास जी महाराज के सानिध्य में अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के संस्थापक चंद्रवीर सिंह नमाना, राव नरेंद्र सिंह बिजयपुर,
रावत युगप्रदीप सिंह हमीरगढ़, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, चित्तौड़गढ़ प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा, गढ़बोर चारभुजा सेवा संस्थान के संजय कुमार शर्मा, कान सिंह सुवावा, भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ ने कार्यक्रम में शिरकत की ।
उद्बोधन में चंद्रवीर सिंह नमाना ने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत पूरे भारत मे महाराणा प्रताप की पांच सौ प्रतिमा और सौ स्मारक बनाने का लक्ष्य हैं।
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि हमें महाराणा प्रताप के मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत हैं। अवसर पर बस्सी तहसील अध्यक्ष विजय सिंह, बिजयपुर, किरण सिंह बिजयपुर कालू सिंह केलझर महिपाल सिंह नरेंद्र सिंह जवासिया युवराज सिंह बिजयपुर लोकेंद्र सिंह भारत सिंह भवानीप्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल की रिपोर्ट