खेल मैदान से निकल रहे अवैध रास्ते को ग्रामीणों ने किया बन्द
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सदारामजी का खेड़ा में खेल मैदान पर खनिज व्यवसायियों द्वारा बनाए गए अवैध रास्ते को शुक्रवार को ग्रामीणों ने पत्थरों की कच्ची दीवार चुन कर बन्द कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि इस खेल मैदान को मुक्त करवाने के लिए ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत,राउमावि के प्रधानाचार्य और उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपें गए थे।लेकिन सिर्फ आश्वासन दिए गए कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस पर ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को दीवार बना कर रास्ता बंद कर दिया गया।ग्रामीणों ने गांव के पास चल रही खदानों में खनन कार्य के दौरान किए जाने वाले ब्लास्टिंग से उछल कर आबादी क्षेत्र में आने वाले पत्थरों से जानमाल के नुकसान की आशंका जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की।