डिंडोली पंचायत एवं पटवार मंडल का प्रस्तावित निरीक्षण
सोमवार, 31 जनवरी 2022
राशमी। (कैलाश चंद्र सेरसिया) क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिंडोली में सोमवार को एसडीएम नीता वसीटा द्वारा पटवार हल्का डिण्डोली एवं ग्राम पंचायत डिण्डोली का प्रस्तावित निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान डिण्डोली सरपंच , उपसरपंच तथा संबंधित पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यालय से रामचन्द्र नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे । संबंधित पटवारी को अपूर्ण पंजिकाएँ एवं रजिस्टर नियमानुसार संधारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । ग्राम विकास अधिकारी को प्रशासन गावों के संग अभियान एवं अब तक लंबित पट्टों को विधिवत वितरित कराये जाने तथा रजिस्टर एवं पजिंकाऐ नियमानुसार संधारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही ग्राम पंचायत डिण्डोली में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया । ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने एवं किश्ते समय पर लाभार्थियों को भुगतान करवाने हेतु निर्देशित किया ।