-->
लॉयन्स क्लब ने जिला कारागृह में मास्क, सैनेटाइजर एवं उपकरण भेंट

लॉयन्स क्लब ने जिला कारागृह में मास्क, सैनेटाइजर एवं उपकरण भेंट

लॉयन्स क्लब ने जिला कारागृह में किये मॉस्क, सेनेटाइजर एवं उपकरण भेंट

मेवाड़ न्यूज़ / चित्तौड़गढ़ - लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ ने कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सब जेल चित्तौड़गढ़ में 500 मास्क, सेनेटाइजर, हाइपोक्लोराइड व उपकरण भेंट किये। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक सोनी ने कहा कि समय-समय पर लॉयन्स क्लब मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा है। 
जेल अधीक्षक योगेश तेजी व जेलर अशोक तिवारी ने हर्ष व्यक्त कहते हुए कहा हैं कि लायंस क्लब ने जेल के बंदियो के लिये कोरोनाकाल में सुरक्षित रहने के लिए जो मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए हैं, वह उन्हें इस महामारी से सुरक्षा प्रदान करेंगे।  
साथ ही आशा व्यक्त की हैं कि लॉयन्स क्लब हमेशा जरूरतमंदो की सेवा के लिए आगे रहेगा। 
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के टेमर लॉयन सुनील आगाल का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया।
उक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लॉयन अशोक सोनी, लॉयन दीपक वैष्णव, लॉयन नवीन पटवारी, लॉयन बसंती लाल वेद, लॉयन मुकेश वेद, लॉयन सुनील आगाल, लॉयन संजय इटोदिया, लॉयन नरेश नाहर, लॉयन रतन लाल धाकड़ आदि उपस्थित रहे। 
उल्लेखनीय हैं कि लॉयन्स क्लब चित्तौड़गढ़ ने पिछले कोरोनाकाल की दोनों लहरों में भी निःस्वार्थभाव से मानवसेवा के लिए सराहनीय कार्य किये हैं।

 मेवाड़ न्यूज़ चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article