व्यापारियों पर किसानों का माल तौलने में गड़बड़ी का आरोप, थाने तक पहुंचा मामला
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा माल तुलवाई में की जा रही कथित गड़बड़ी को लेकर किसानों द्वारा शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की ।वहीं दो व्यापारियों ओम सोनी और नैनसुख पटवारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी गई।जानकारी के मुताबिक किसान प्लास्टिक के कट्टों में माल भर कर मंडी में बेचने के लिए लाते हैं।कट्टे का वजन 180 ग्राम होने के बावजूद भी व्यापारियों द्वारा कट्टे का वजन 1 किग्रा काटा जाता हैं।वहीं प्रति नग पर 200 ग्राम ज्यादा माल लिया जाता हैं।
किसान शंकर, कैलाश, राधेश्याम, मदन व राजेश द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि विगत 20-21 जनवरी को अपनी मक्का की फसल बेचने मंडी में आए थे।मक्का की बोली व्यापारी ओम और नैनसुख के खुली।इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तुलाई के दौरान 55 किलो के बजाय 55 किलो 200 ग्राम तौल कर माल लिया गया।इसके बाद भुगतान के समय 1 किलो काट कर 54 किलो के ही रुपए दिए जा रहे हैं।
इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।किसानों द्वारा व्यापारियों पर समय पर भुगतान नहीं करने और फसल के दाम मांगने पर गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाया।