भागवत का आयोजन
बुधवार, 26 जनवरी 2022
भागवत कथा का आयोजन
बस्सी तहसील की ग्राम पंचायत पालका के निकटवर्ती जयसिंहपुरा में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
आज कथा का तीसरा दिन हैं भागवत कथा के सरस प्रवक्ता श्रध्देय श्री आचार्य ओम प्रकाश वैष्णव चित्रकूट धाम आश्रम हतुनिया मध्य प्रदेश के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया जा रहा हैं,
आज महाराज श्री ने कथा में हिमाचल नगरी में शंकर भगवान की विवाह की कथा का वर्णन किया गया
और वहीं वामन रूप में भगवान बलि की कथा का वर्णन किया गया
कथा का श्रवण सम्पूर्ण ग्राम वासी और क्षैत्र वासी कर रहें हैं
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से बगदीराम धाकड़