रघु रायका प्रीमियर लीग का शुभारम्भ
शनिवार, 29 जनवरी 2022
रघु रायका प्रीमियर लीग का शुभारम्भ
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी, चित्तोड़गढ़-
- बस्सी तहसील क्षेत्र के केलझर ग्राम पंचायत के फुसरिया गांव मे सांवरिया क्रिकेट क्लब द्वारा केलझर के कांग्रेंस ईकाई अध्यक्ष व पूर्व र्वाडपंच स्व. रघु रायका की स्मृति मे किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ महासचिव अभिमन्यु सिंह जाडावत ने बल्लेबाजी कर किया। अध्यक्षता पूर्व संरपच रामलाल भील ने कि ।
विशिष्ट अतिथि आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी बस्सी, केलझर संरपच प्रतिनिधि कालुसिंह, राजकुमार बैरागी थे। मुख्य अतिथि जाडावत ने स्व. रघु रायका को याद करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों कि सराहना की । वहीं रायका के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताकर आयोजनकर्ताओ को रायका कि स्मृति मे आयोजन करवाने कि बधाई दी, एवं सहयोग राशि प्रदान की।
इस दौरान उगमलाल मीणा, रतनलाल भील, दिनेश रायका सहित ग्रामवासी व युवा साथी उपस्थित थे।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट