-->
स्टोन फैक्ट्रियों की स्लरी डालने के लिए डंपिंग यार्ड हेतु भूमि आवंटन की मांग

स्टोन फैक्ट्रियों की स्लरी डालने के लिए डंपिंग यार्ड हेतु भूमि आवंटन की मांग


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखंड क्षेत्र में संचालित लघु उद्योग इकाइयां स्टोन फैक्ट्रियों  से निकलने वाली स्लरी(मलबा) डालने के लिए डंपिंग यार्ड भूमि आवंटन की मांग को लेकर बुधवार को स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन  के सदस्यों द्वारा उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंप कर सारी स्थिति से अवगत करवाया गया।एसोसिएशन अध्यक्ष  सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इंडस्ट्री द्वारा भूमि आवंटन हेतु बिजौलियां  से  जिला कलक्टर कार्यालय को प्रस्ताव भिजवाए गए थे। परंतु उन्होंने भूमि आवंटन करने से मना कर दिया और इंडस्ट्रीज नियमानुसार डीएलसी देने को भी तैयार थी।व्यक्तिगत भूमि लेकर डंपिंग यार्ड बनाने के लिए भी लघु उद्योग इकाई वाले तैयार है परंतु जिला प्रदूषण पर्यावरण मंडल द्वारा इस हेतु स्वीकृति प्रदान नहीं की जा रही हैं और बार-बार क्षेत्र की इकाइयों को बंद करने की धमकी दी जा रही है  जिससे इंडस्ट्रीज वाले काफी परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में करीब 200 लघु उद्योग इकाइयां संचालित है जिससे 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है।वहीं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र व राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने वालों में महेंद्र जैन, राजेश जैन, मुकेश धाकड़ व  रमेश धाकड़  शामिल थे।गौरतलब है कि डंपिंग यार्ड नहीं होने से फैक्ट्री संचालकों द्वारा मजबूरन खुले में स्लरी डाली जाती हैं।इधर, बिजौलियां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र स्टोन इंडस्ट्रीज के लिए डंपिंग यार्ड के लिए भूम उपलब्ध कराने की मांग की है।जिस से यहां के रोजगार पर असर ना पड़े और लघु उद्योग इकाइयां बंद ना हो।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article