भागवत कथा का समापन, श्रोताओं ने लिया कथा का भरपुर आनंद
रविवार, 30 जनवरी 2022
बस्सी तहसील क्षेत्र के जयसिंहपुरा ग्राम में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ।
चित्तौड़गढ़@आशीष नुवाल
भागवत कथा का समापन ।
समापन दिवस की कथा में महाराजश्री ने कहा कि अपने इष्ट देव एवं मात-पिता के प्रतिदिन सुबह उठते ही दर्शन करने चाहिए, कहीं भी हम भोजन प्रसाद करें तब भोजन करते समय बोलना नहीं चाहिए ओर भोजन को कभी झुठा नहीं छोड़ना चाहिए, आसपास के क्षेत्र से आए हुए श्रोताओं ने भागवत कथा का भरपुर आनंद लिया।
इस भागवत कथा में आये भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, सासंद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, भाजपा जिला प्रवक्ता उमेश त्रिपाठी, राधेश्याम कुमावत, अंकित पालीवाल सभी ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। महाराज द्वारा सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर कर स्वागत किया।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल की रिपोर्ट