हुरडा पंचायत समिति परिसर में सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम आयोजित!
सोमवार, 31 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत राम गोपाल शर्मा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के पर पंचायत परिसर के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार चौरडिया एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ एवं पंचायत समिति के कर्मचारियों द्वारा विदाई ले रहे राम गोपाल शर्मा को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन पर आत्मीय भाव से विदाई दी।
सचिव संघ द्वारा कार्यक्रम में मौजूद पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान व विकास अधिकारी का माला एवं सिरोपाव बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया। ग्राम विकास अधिकारी राम गोपाल शर्मा ने प्रधान राठौड़ व विकास अधिकारी मेहता सहित सहयोगी कर्मचारीयो को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से सेवानिवृत्त हुआ हूं जब भी मेरी इस कार्यालय को आवश्यकता पड़ेगी मैं अपनी सेवाएं देने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इस विदाई समारोह में पंचायत परिसर के कर्मचारी एवं सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।