भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुर्जर ने तिरंगा यात्रा में हुये शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी!
बुधवार, 26 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) उत्तर प्रदेश के कासगंज शहर में,तिरंगा यात्रा के दौरान 26 जनवरी 2018 को शहीद हुए ,स्व.चंदन गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर, पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व, कासगंज विधानसभा प्रभारी, धनराज गुर्जर ने कासगंज शहर में ,2018 में आज ही के दिन,गणतंत्र दिवस के पर्व पर ,तिरंगा यात्रा के दौरान, देश विरोधियों उग्रवादियों के द्वारा, चली गोलियों में ,शहीद हुए स्व.चंदन गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर ,पुष्पांजलि अर्पित कर ,उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी,एवं उनके परिवार के सदस्यों से जिनमें उनके बड़े भाई विवेक गुप्ता, पिता सुशील गुप्ता ,माता संगीता देवी गुप्ता से मुलाक़ात कर,चिंतन करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ,मातृभूमि पर शहीद हुए शूरवीर, कभी मरा नहीं करते !वह किसी न किसी रूप में ,राष्ट्र सेवा हेतु उपस्थित रहते हैं।भारतवर्ष महावीरों व् सुरवीरों का देश है। यह भारत माता राष्ट्र भक्तों को जन्म देती है। 4 वर्ष पूर्व आज ही के दिन,मातृभूमि एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान को, बचाने हेतु ,शहीद हुए स्वर्गीय शहीद चंदन गुप्ता को ,यह राष्ट्र कभी भुला ना पाएगा। 4 वर्षों पूर्व जब शहीदस्व.चंदन गुप्ता ने देखा, कि मेरा राष्ट्र ,मेरी मातृभूमि ,मेरा तिरंगा ध्वज और उसका सम्मान कैसे कोई आता,ताई देशद्रोही व्यक्ति झुका सकता है ,और राष्ट्र का ध्वज लिए चंदन गुप्ता ने अपना सीना आगे कर दिया,और देशद्रोहियों से निकली हुई गोली को अपने सीने पर झेल कर, मातृभूमि व राष्ट्र ध्वज की रक्षा कर इतिहास में अपना नाम अमर करवा लिया।
इस दौरान कासगंज पुर्व चेयरमेन राजेन्द्र बोहरे,भाजपा मंडल गुलाबपुरा महामंत्री हरीश शर्मा,शिवेंद्र बोहरे, कासगंज युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, नगरमंत्री अंकुल प्रजापति, ज्ञान कुशवाह जी,हिरदेश गुप्ता, विनोद मेवाड़ा सहित राष्ट्र भक्तों ने शहीद स्वर्गीय चंदन गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।