-->
अजमेर मंडल रेल प्रबंधक परशुरामका से पालिका चेयरमैन काल्या ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया!

अजमेर मंडल रेल प्रबंधक परशुरामका से पालिका चेयरमैन काल्या ने मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने अजमेर मंडल रेल प्रबधंक डी  आर एम नवीन परशुरामका से मुलाकात कर गुलाबपुरा से बिजयनगर रोड पर बंद करवाये दिवारी निर्माण कार्य को शुरू करने की अनुमति देने की मांग की गई   अंडर ब्रिज  संबधित समस्या से अवगत कराया गया  !    अजमेर मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम परशुरामका के स्पेशल ट्रेन से पहुंचने पर  डीआरएम का रेलवे कर्मचारियों व गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या व पार्षदों  ने स्वागत किया ! 
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन   व  रेलवे लाईन पटरियों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए , डीआरएम ने रेलवे स्टेशन कार्यालय में जाकर सभी प्रकार से  से निरीक्षण किया तथा  कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने डीआरएम से मांग की गुलाबपुरा में बिजयनगर रोड पर निर्माणधीन दीवार के रोके गये कार्य को शीघ्र शुरू करने की अनुमति दी जाये। जिससे की आमजन के हित में हो रहे कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जा सके ।वही बिजयनगर पालिका के पूर्व सहवरण सदस्य शेरसिंह राठौड़ आदि ने बिजयनगर शहर के मध्य स्थित रेलवे फाटक पर अण्डर ब्रिज बनाने की मांग की उन्होने ज्ञापन में बताया की रेलवे लाईन के दूसरी तरफ  12 वार्ड की जनता निवास करती है आये समय फाटक बंद रहने से आमजन को भारी परेशानी होती है । इसके अलावा रेल्वे कोच डिस्पले लगाने की भी मांग की गई। इस पर डीआरएम अजमेर ने शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया! इस दौरान   पार्षद रामदेव खारोल,  सलीम बाबू सहित मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article