थाने से ही चोरी हो गया जब्त किया डोडा चूरा, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
रविवार, 30 जनवरी 2022
थाने से ही चोरी हो गया जब्त किया डोडाचुरा ,पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी/चित्तोड़गढ़-
आमजन के मकान, दुकान से चोरी की घटना तो आम बात हैं लेकिन जब थाने में ही चोरी हो जाये तो फिर आमजन की सुरक्षा कैसे होगी?
एक ऐसा ही एक चोरी का मामला चित्तोड़गढ़ जिले के पारसोली थाने का सामने आया हैं जहाँ से अज्ञात चोर पुलिस कार्रवाई में जब्त किया करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा चूराने में सफल हुए।
इस सम्बंध में पारसोली थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया हैं जानकारी अनुसार चित्तोड़गढ़ जिले के पारसोली थाने में हुई चोरी की यह वारदात 28 जनवरी रात्रि की बताई जा रही हैं।
अज्ञात बदमाश बैरक के पीछे की दीवार से थाने में घुसे थें जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी मौके पर पहुंची,
उक्त वारदात के बाद एसपी ने डीओ ड्यूटी पर 12 घंटे की तैनात रहने वायरलेस और पहरे पर भी अलग-अलग सिपाही तैनात रहने के आदेश जारी किए ।
चोरी के मामले को लेकर पारसोली पुलिस की भूमिका पर भी संदेह होने से एसपी ने पारसोली थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मियों को डिप्टी कार्यालय बेंगू बुलाया गया। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। ऐसे में शीघ्र मामले का खुलासा होने की भी सम्भावना जताई जा रही है ।
मेवाड़ न्यूज़ बस्सी/चित्तोड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट