जयसिंहपुरा में ग्रामिणो ने सेवानिवृत्त शिक्षक का घोड़े पर बैठाकर जुलुस निकाला!
सोमवार, 31 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम जयसिंहपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अरुण कुमार त्रिपाठी का सेवानिवृति का आयोजन किया गया ! जिसमें ग्रामवासियों ने घोड़े पर बैठाकर विदाई दी!
सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व
बड़ला सरपंच आशा देवी , सत्य नारायण नागर , बड़ला पीओ उर्मिला जोशी के आतिथ्य में हुआ !
जयसिंह पूरा के गांववासियों ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार का घोड़ी पर बीठाकर ढोल धमाको के साथ गांव में जुलूस निकाला ।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल भील ने किया ।
जयसिंहपुरा गांव के शिक्षक कमल शर्मा, मोतीलाल जाट , हेमराज जाट , नारायण जाट , जगदीश जांगिड़, महावीर व सहित ग्रामीण मौजूद थे ।